Media Gallery

News
आधारशिला स्कूल के युधवीर को राष्ट्रीय रंगमंच प्रतियोगिता में 'बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट' अवार्ड!" महाशक्ति कला केंद्र, बरनाला में 7-8 फरवरी 2025 को आयोजित 47वें नाट मेले में भारतभर से थिएटर टीमें शामिल हुईं, जिनमें झांसी, जमशेदपुर, अमृतसर, बरनाला, सहारनपुर की टीमें नुक्कड़ नाटक और नाट्य प्रस्तुतियों में भाग लेने पहुंचीं। इस प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल के छात्र युधवीर ने अपनी अभिनय प्रतिभा से सबको प्रभावित करते हुए ‘बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट’ का पुरस्कार जीता। यह सम्मान उन्हें नुक्कड़ नाटक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला, जो उन्होंने नटरंग थिएटर, अबोहर के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया। युधवीर को यह पुरस्कार बरनाला के विधायक श्री कुलदीप सिंह ढिल्लों द्वारा प्रदान किया गया। आधारशिला स्कूल हमेशा से छात्रों की कला को निखारने का कार्य करता आ रहा है और आगे भी बच्चों को ऐसा मंच देता रहेगा, जिससे वे अपनी पसंदीदा क्षेत्र में अपने सपने पूरे कर सकें। आधारशिला स्कूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने युद्धवीर के पेरेंट्स को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
News
Let’s celebrate World Environment Day by embracing nature and protecting our planet for a sustainable future! 🌍🌿 #worldenvironmentday #sustainableliving #adharshilaplaywayconventschool #adharshilaschoolabohar #apwcs #instagram